6 दमू 2024
शो में हर बार की तरह,इस बार भी कई चर्चित सितारे शामिल होने वाले हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
अब तक मेकर्स की तरफ से कई प्रोमो शेयर हो चुके है. लेकिन किसी भी कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा नहीं उठा है.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
शो का एक और प्रोमो देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शो में टीवी एक्टर विवियन डीसेना भी नजर आने वाले हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज 6 अक्टूबर 2024 से होने वाला है.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
मेकर्स भी धीरे-धीरे शो के कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्द उठा रहे हैं.इस बार चर्चाओं में 'मधुबाला' शो के एक्टर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
मेकर्स ने एक स्टार का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
दरअसल वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि टीवी एक्टर विवियन डीसेना भी बिग बॉस 18 में एंट्री लेंगे.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
विविन डीसेना ने काफी सीरियल्स किए हैं, लेकिन अब वो रियेलिटी शो बिग बॅास का हिस्सा बन रहें हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
विवियन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में रहते हैं. उन्होंने 2008 में 'कसम से' सीरियल से अपने करियर की शुरूआत की थी.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
इसके बाद विवियन कई सीरियल्स में नजर आए थे, जैसे कि-'प्यार की ये एक कहानी', 'मधुबाला' और 'शक्ति'. ये सभी शो टीवी इंडस्ट्री के सफल सीरियल्स में से एक हैं.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
विवियन ने अपनी पर्सनल लाइफ में 2 शादियां की हैं. पहली शादी 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से की और दूसरी शादी 2022 में इजिप्ट की पत्रकार नौरान अली से.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta
एक्टर ने बॅाम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि नौरान अली से शादी करने से पहले, उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
Pic Credit: विवियन डीसेना /Insta