6 oct 2024
Photo Credit: Colours Tv
बिग बॉस अपने दर्शकों के लिए एक और सीजन लेकर आ गया है. इस बार होस्ट सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 का घर भी बदला-बदला है.
Photo Credit: Colours Tv
बिग बॉस 18 आज से टीवी स्क्रीन पर प्रसारित होने वाला है. बिग बॉस के घर को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया है.
Photo Credit: Colours Tv
बिग बॉस के प्रोमो दिख रहे घर में गुफाएं किले जैसी संरचनाएं दिख रही हैं. लिविंग एरिया को घंटियों से अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की गई है.
Photo Credit: Colours Tv
बेड के पास के कोनों को फूलों और पत्तियों से सजाने की कोशिश की है. जिससे कंटेस्टेंट्स को लगेगा की वह जगल में रह रहें है
Photo Credit: Colours Tv
इस बार का थीम "समय का तांडव" रखा गया है . जिसमें लोग घर के लोगों पर अतीत, वर्तमान और भविष्य पर कैसे असर पड़ेगा ये देखने को मिलेगा
Photo Credit: Colours Tv
बिग बॉस के बगीचे में प्रवेश करने पर, बड़े खंभे और एक रास्ता मुख्य प्रवेश द्वार की ओर जाता देख सकते है.
Photo Credit: Colours Tv
बाथरूम से लेकर प्रवेश द्वार को अलग से क्रिएट किया गया है.जिसमें आप तुर्की हम्माम देख सकते हैं.
Photo Credit: Colours Tv
एक ट्रोजन हॉर्स भी बनाया गया है जिसके अंदर बैठने की जगह है जहां घर का एक तरफ का दृश्य देख सकते है
Photo Credit: Colours Tv