5 jan 2023
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी मस्तीभरी केमिस्ट्री और क्यूट अंदाज से हमेशा फैंस का दिल जीत लेते हैं.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पति-पत्नी होने के साथ-साथ जहीर और सोनाक्षी बेस्ट फ्रेंड भी हैं. जहीर अपनी लेडी लव सोनाक्षी के साथ प्रैंक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. यह वीडियो कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
वीडियो में सोनाक्षी समंदर की लहरों का मजा ले रही थीं, तभी पीछे से जहीर आए और उन्हें जोर का धक्का दे दिया. सोनाक्षी लहरों के बीच गिर पड़ीं.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
काफी मशक्कत के बाद जब सोनाक्षी उठीं, तो चिल्लाते हुए जहीर के पीछे दौड़ीं और कहा, "मैं तुम्हें मार दूंगी!". वीडियो के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, "शांति से वीडियो भी नहीं बनाने देगा ये लड़का," साथ ही गुस्से वाली इमोजी भी बनाई.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
सोनाक्षी और जहीर की मस्तीभरी केमिस्ट्री पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट करते हुए उन्हें "परफेक्ट मैच" कहा.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा
जून में शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर अक्सर वेकेशन पर जाते रहते हैं और अपनी प्यारी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं.
Credit: सोनाक्षी सिन्हा/इंस्टा