26 dec 2024
Photo Creadit: Tabu/Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस तब्बू आज 53 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
तब्बू ने हाल में अपना हॉलीवुड डेब्यू चर्चित सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' से किया है, जो एचबीओ की टेलीविजन सीरीज है.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
चांदनी बार, विरासत, दे दे प्यार दे, हम साथ साथ हैं, दृश्यम जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू की ताजा तस्वीरें होश उड़ाने वाली हैं.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने अपना 53वां जन्मदिन मनाया था. तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. उन्होंने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
तब्बू का नाम कई एक्टर्स और डायरेक्टर संग भी जुड़ा था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी घर नहीं बसाया. एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने को-एक्टर को जिम्मेदार ठहराया था.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
तब्बू अपनी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने रिलेशनशिप के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. उनका नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज के साथ जुड़ चुका है.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
तब्बू का नाम डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और संजय कपूर शामिल हैं.
Photo Creadit: Tabu/Instagram
उनकी जिंदगी में डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला भी आए. दरअसल, तब्बू उनकी दिवंगत पत्नी एक्ट्रेस दिव्या भारती की करीबी दोस्त थीं.
Photo Creadit: Tabu/Instagram