18 दमू 2024
Photo Credit: social Media
सोनी का प्रसिद्ध रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' फिर से दर्शकों के सामने आने वाला है, जिसमें युवा सिंगर्स को मंच और मौका मिलेगा.
.Photo Credit: social Media
शो के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, और मेकर्स ने एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
Photo Credit: social Media
प्रोमो में जज विशाल ददलानी एक कंटेस्टेंट को फटकारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Photo Credit: social Media
कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से गाने के बजाय अन्य प्रसिद्ध सिंगर की नकल करने की कोशिश की.
Photo Credit: social Media
विशाल ने लक्ष्य से कहा कि वह अरिजीत सिंह और आतिफ असलम की इन्फ्लेक्शन को अपने गाने में डाल रहा है.
Photo Credit: social Media
उन्होंने बताया कि 'इंडियन आइडल' से ओरिजनल सिंगर्स निकलते हैं, न कि नकल करके, क्योंकि नकल से करियर जल्दी डूब सकता है.
Photo Credit: social Media
जब कंटेस्टेंट किसी गाने की नकल करता है, तो दर्शक मूल गायक को सुनना पसंद करते हैं.
Photo Credit: social Media
जज ने कंटेस्टेंट की आवाज को पसंद किया, लेकिन नकल करने पर असहमति जताई.
Photo Credit: social Media
जज ने कंटेस्टेंट की आवाज को पसंद किया, लेकिन नकल करने पर असहमति जताई.
Photo Credit: social Media
विशाल ने चेतावनी दी कि अगर वह नकल करते रहेंगे, तो होटल या रेस्टोरेंट में गाते रह जाएंगे और पहचान नहीं बना पाएंगे.
Photo Credit: social Media
विशाल ने चेतावनी दी कि अगर वह नकल करते रहेंगे, तो होटल या रेस्टोरेंट में गाते रह जाएंगे और पहचान नहीं बना पाएंगे.
Photo Credit: social Media
इंडियन आइडल' 26 अक्टूबर से टीवी पर स्ट्रीम होगा, जिसमें विशाल, श्रेया घोषाल और बादशाह जज के रूप में नजर आएंगे
Photo Credit: social Media