इंस्टा पर 424 M फॉलोवर के साथ सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार है ये हसीना

5 Oct 2024

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टा फॉलोवर के साथ बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर है ये हसीना.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

हम बात कर रहे हैं सेलेना गोमेज की, जिनकी मां को अपनी बेटी की पॉपुलैरिटी खटकती है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

सेलेना के Instagram पर 424 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी नेटवर्थ 11,000 करोड़ रुपये मानी जाती है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

मैंडी का कहना है कि सेलेना की प्रसिद्धि ने सामान्य गतिविधियों, जैसे शॉपिंग और घूमने-फिरने, में दिक्कत पैदा कर दी है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

उन्होंने बताया कि पहले वे आराम से डिज्नी वर्ल्ड जा सकती थीं, लेकिन अब अलग प्रवेश द्वार से जाना पड़ता है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

मैंडी ने कहा, हमें अब आम जनता के बीच से नहीं, बल्कि एक अलग रास्ते से जाना पड़ता है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

वेसेलेना की बचपन की यादें अब एक साधारण और बिंदास जीवन की मिस करने का अहसास कराती हैं.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

टीफी ने यह भी कहा कि सेलेना के अभिनय करियर के बारे में जानकर उन्हें पहले डर लगा था.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

एक पूर्व कलाकार के नाते, मैंडी समझती हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चुनौतियां होती हैं.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा 

सेलेना की लोकप्रियता ने उन्हें कई उपलब्धियां दी हैं, लेकिन उनके मां को सामान्य जीवन की कमी खलती है.

Photo Credit:selena gomez/इंस्टा