5 oct 2024
Photo Credit: AI
इंट्रोवर्ट पर्सनालिटी के लोग मूवी देखने के मामले में थोड़े चूजी माने जाते हैं. ऐसे में वे हर किसी मूवी को देखना प्रेफर नहीं करते हैं.
Photo Credit : AI
ऐसे में हम आज उनके लिए ऐसी पांच मूवी के बारे में बताएंगे जो कि उन्हें न सिर्फ पसंद आएगी बल्कि उससे खुद को रिलेट भी करेंगे.
Photo Credit : AI
Yeh Jawaani Hai Deewani लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, क्योंकि इस फिल्म को सभी यंगस्टर अपने आप से काफी रिलेट करते है.
photo credit deepika padukone
मूवी में नैना का किरदार एक Introvert का है. जो लोगों को काफी पसंद आता है. नैना का किरदार दीपिका ने प्ले किया है.
photo credit deepika padukone
karthik Calling Karthik में कार्तिक का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया है. फरहान इस फिल्म में एक Introvert पर्सनालिटी के रोल प्ले कर रहे हैं.
Photo Credit : Farhan Aktar / इंस्टा
Jaane Tu Ya Jaane Na दो दोस्तों पर बेस्ड फिल्म है . मूवी में Imran Khan (जय) का किरदार निभाते हैं और जय एक Introvert लड़का हैं.
Photo Credit: Imran Khan / इंस्टा
फिल्म में Genelia D'Souza ने अदिति का किरदार निभाया है . जो जय की काफी अच्छी दोस्त होती हैं.
Photo Credit: Imran Khan / इंस्टा
The Perk of being a wallflower में Logan Lerman ने चार्ली का किरदार निभाया है. चार्ली स्कूल में किसी से ज्यादा बात नहीं करता है. स्कूल में स्टूडेंट्स उसे बूली भी करते हैं.
Photo Credit: Emma Watson/ इंस्टा
इसके बाद चार्ली के दो दोस्त बनते हैं जो बाद में इसके काफी क्लोज फ्रेंड बन जाते हैं.
Photo Credit: Emma Watson/ इंस्टा
The Edge of Seventeen में Hailee Steinfeld एक 17 साल की लड़की नादिन का किरदार निभा रही है. मूवी में नादिन का परिवार उसे समझ नहीं पाता है. वह बहुत ही अकेला महसूस करती हैं
Photo Credit: Hailee Steinfeld/ इंस्टा