13 Oct 2024
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन एक बात उन्हें जीवनभर खलती रही.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
2022 में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि अकेले रहना कितना कठिन होता है.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में जब आपके पास कोई नहीं होता, तो वह अकेलापन बहुत तकलीफदेह होता है
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
रतन टाटा को भी प्यार हुआ था, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई क्योंकि उनकी प्रेमिका चीनी थी और उस वक्त भारत-चीन युद्ध चल रहा था.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
रतन टाटा को भी प्यार हुआ था, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई क्योंकि उनकी प्रेमिका चीनी थी और उस वक्त भारत-चीन युद्ध चल रहा था.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
रतन टाटा एक महान उद्योगपति और दानवीर इंसान थे, जिनकी सादगी से हर कोई प्रभावित होता था.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
उन्होंने न सिर्फ पैसे कमाए बल्कि दुनियाभर में खूब नाम भी कमाया.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
परंतु, सफलता और शोहरत के बावजूद रतन टाटा का अकेलापन उन्हें हमेशा परेशान करता रहा.
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा
हालांकि, उनके दिल में कहीं न कहीं अकेलेपन का दर्द हमेशा बना रहा, जिसे वे कभी भुला नहीं पाए
Photo Credit: Ratan Tata/ इंस्टा