बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक हुआ है. हालांकि अब वह खतरे से बाहर है.
एक अज्ञात शख्स ने अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया.
सैफ अली खान के शरीर पर 6 वार किए गए. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया.
मुंबई पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात 2 बजे एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा.
सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया.
दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया. हालांकि, फिलहाल एक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि सैफ के बांद्रा अपार्टमेंट की बिल्डिंग में 6वीं मंजिल पर घुसपैठिये की तस्वीरें रिकॉर्ड हुई हैं, जबकि सैफ 12वीं मंजिल पर रहते हैं.
मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज में कोई अंदर जाते नहीं दिखा. पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था.
मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए उनके घर पर पहुंच गई है. जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सैफ अली खान के घर के स्टाफ के 5 सदस्यों से पूछताछ कर रही है.