डायबिटीज के मरीज को व्रत में ध्यान रखनी चाहिए ये जरूरी 6 बातें

8 Oct 2024

Photo Credit :AI 

नवरात्रि में माता के नौ रूपों को पूजा की जाती है. श्रद्धालु व्रत रखकर माता का आशीर्वाद लेते हैं.

Photo Credit :AI 

आज हम आपको वो 6 जरूरी चीज बता रहे हैं, जो डायबिटीज के मरीज को व्रत के समय ध्यान रखनी चाहिए.

Photo Credit :AI 

व्रत के दौरान साबुत अनाज, ब्राउन चावल और ओट्स जैसे कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट को डाइट में जरूर शामिल करें.

Photo Credit :AI 

व्रत खोलते समय ध्यान रखें कि आप ज्यादा न खाएं. इससे आपके ब्लड शुगर पर भी भारी असर देखने को मिल सकता है.

Photo Credit :AI 

व्रत के दौरान हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी होता है. जिससे आपके शरीर में ब्लड शुगर सामान्य स्तर पर बना रहे.

Photo Credit :AI 

लंबे समय तक पेट को भरा रखने के लिए डाइट में लो फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स, नट्स प्रोटीन जरूर शामिल करें.

Photo Credit :AI 

ककड़ी का रायता और टमाटर से बनी चीज़ें और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स का सेवन कर सकते हैं.

Photo Credit :AI 

चाय और कॉफी का सेवन लिमिटेड मात्रा में करें. जिससे शुगर लेवल शरीर में कम होगा

Photo Credit :AI