गुलाब मिले इस ऑयल को लगाने से करीना जैसी चमकेगी आपकी स्किन

16 Oct 2024

Photo Credit: AI 

आजकल लोगों ने जिस तरह का लाइफस्टाइल अपना रखा है. उससे तरह-तरह की स्किन प्रॉब्लम्स आती हैं.

Photo Credit: AI 

हमारी स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है और उसे पॉल्यूशन, ऑयली स्किन और प्रोसेस्ड फूड खाने से डल होने लगती है.

Photo Credit: AI 

लड़कियां अपने स्किन केयर में बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनके चेहरे पर ग्लो दिखाई दे.

Photo Credit: AI 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसेंशियल ऑयल हमारी स्किन के बहुत फायदेमंद होते हैं.

Photo Credit: AI 

एसेंशियल ऑयल पौधों के फूल, पत्ते, छाल और ज़डों के अर्क से बनाया जाता है, ये लोगों की स्किन पर काफी प्रभावशाली साबित होते हैं.

Photo Credit: AI 

एसेंशियल ऑयल जैसे कि रोज ऑयल, लैवेंडर ऑयल, टी ट्री आयल, पेपरमिंट ऑयल, यूकेलिप्टस को स्किन पर Apply कर सकते हैं.

Photo Credit: AI 

इसे लगाने से शरीर की काफी समस्याओं को दूर किया जा सकता है, जैसे कि सिरदर्द, स्ट्रेस, एलर्जी और स्किन पर भी ग्लो दिखाई देने लगता.

Photo Credit: AI 

ऑयल को आप लोग नारियल की बूंदों के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. कुछ दिनो में ही स्किन पर असर दिखेगा.

Photo Credit: AI 

मॉइस्चराइजर या सीरम में भी एसेंशियल ऑयल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Photo Credit: AI