डेली 10 सेकंड करें ये काम, शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा

16 oct 2024

Photo Credit: AI 

आजकल स्किन केयर को लेकर बहुत सारे हैक सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं. जो लोग ट्राई करते रहते है जिससे उनकी स्किन यंग और ग्लो-इन दिखने लग जाती हैं.

Photo Credit: AI 

लोग ट्रेंडिंग हैक फॉलो करते रहते हैं, जिससे वह खूबसूरत होने के साथ यंग भी दिखाई देने लगे.

Photo Credit: AI 

एक्सपर्ट के मुताबिक, बेन फुच्स ने जवां दिखने का नया हैक लोगों के सामने पेश किया है, जिससे चेहरे के पिंपल्स को दूर किया जा सकता हैं.

Photo Credit: AI 

इस हैक को लोग रोजाना 10 सेकंड के लिए अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. जिससे जवां दिख सकते हैं.

Photo Credit: AI 

बेन फुच्स को फॉलो करने से उम्र बढ़ने की रफ्तार धीमी की जा सकती है. साथ ही स्किन को भी सॉफ्ट बनाया जा सकता है.

Photo Credit: AI 

स्किन को एक्सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA) माना जाता है.

Photo Credit: AI 

AHA एसिड के इस्तेमाल से स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकता है, जिससे एंटी एजिंग को रोका जा सकता हैं.

Photo Credit: AI 

ग्लाइकोलिक एसिड और मैनडेलिक एसिड से स्किन की Dead skin को हटाया जा सकता हैं और चेहरे की रंगत को निखारा जा सकता है

Photo Credit: AI