7 jan 2025
Credit: जया किशोरी/इंस्टा
जया किशोरी न केवल अपनी भक्ति और कथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि उनकी चमकदार त्वचा भी सबका ध्यान आकर्षित करती है.
Credit: जया किशोरी/इंस्टा
उनकी स्किन के पीछे कोई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का योगदान नहीं है. जया किशोरी का मानना है कि उनकी ग्लोइंग स्किन का राज उनके सरल और प्राकृतिक तरीकों में छिपा है.
Credit: जया किशोरी/इंस्टा
जब उनसे उनकी खूबसूरत त्वचा का राज पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जब आप अंदर से खुश होते हैं, तो वह खुशी आपके चेहरे पर भी झलकती है."
Credit: जया किशोरी/इंस्टा
जया किशोरी ने बताया कि वह बचपन से ही दही और बेसन का इस्तेमाल करती आई हैं. हालांकि, तब उनकी स्किन में ऐसा ग्लो नहीं था जो अब नजर आता है.
Credit: जया किशोरी/इंस्टा
जया किशोरी का मानना है कि जब आप अंदर से अच्छा काम करते हैं, तो वह सकारात्मकता आपके चेहरे पर भी नजर आती है.
Credit: जया किशोरी/इंस्टा