कभी इग्नोर ना करें ये शरीर के ये 6 लक्षणों, बड़ी बीमारियों के देते हैं संकेत

हमारा लाइफस्टाइल इतना व्यस्त होता जा रहा है कि तनाव, अनहेल्दी स्लीपिंग और खराब खान-पान हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है.

फोटो AI से

हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति मानी जाती है जो आपके दिल तक ब्लड पहुंचाने वाली आर्टरी ब्लॉक कर देती है और दिल में ऑक्सीजन की कमी हो जाती हैं.हो जाती हैं.

फोटो AI से

हार्ट अटैक अचानक आ सकता है लेकिन हमें इसके 6 लक्षण पहचानकर सावधान हो सकते हैं. 

फोटो AI से

सीने में दर्द होना सबसे आम लक्षण माने जाते है लेकिन यह हमेशा तेज हो ऐसा जरुरी भी नहीं है.

फोटो AI से

दिनचर्या के काम करते वक्त अगर आप जल्दी थक जाते हैं या फिर सिरदर्द होने लगता है तो ये भी हार्ट अटैक का लक्षण होता है.

फोटो AI से

सांस लेने में तकलीफ होना या सांस फूलना, खासतौर से आराम करते वक्त दिल के दौरे का बढ़ सकता है.

फोटो AI से

आपको अगर अचानक से चक्कर आ रहे हैं या फिर बेहोशी जैसा महसूस होने लगता है तो ये दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है.

फोटो AI से

अगर आपका शरीर में अचानक से ठंडा पसीना आ जाता है तो ये भी हार्ट अटैक का एक संकेत माना जा सकता है.

फोटो AI से

अगर आपके पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन महसूस हो रही है तो ये भी दिल के दौरे का खतरनाक संकेत माना जाता हैं.

फोटो AI से