फोटो AI से
हर मूलांक अपने एक गुण के लिए जाना जाता है.
मूलांक से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई अहम बाते पता चलती हैं.
आज हम ऐसे मूलांक के बारे में बात कर रहे हैं, जो बहुत भावुकक होते हैं.
हम बात कर रहे है मूलांक 3 के बारे में
किसी भी महीने की 3, 12 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है.
इस मूलांक के जातकों का गर्म मिजाज होने के कारण गुस्सा जल्दी आता है.
ये अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं. ये बहुत भावुक होते हैं.
इस मूलांक के जातक दिल के साफ होते हैं, लेकिन किसी की गलत बात नहीं सुनते.
ये अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करते हैं.
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.