फोटो: इंडिया टुडे
अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं.
मोटापा अकेले में ही एक गंभीर बीमारी है, जो कई अन्य बड़ी और घातक बीमारियों को जन्म देता है.
हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 के दूसरे दिन '‘दिल, जिगर, जान’ सत्र में प्रसिद्ध लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. एस. के. सरीन और मेदांता अस्पताल केअध्यक्ष एवं जाने-माने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान शामिल हुए.
इस चर्चा में उन्होंने भारतीयों की डाइट, हेल्थ और एक्सरसाइज पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पार्क में टहलने को एक्सरसाइज समझ लेते हैं, जबकि यह धारणा गलत है.
डॉ. त्रेहान ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए सिर्फ वॉक नहीं, बल्कि तेज गति से चलना जरूरी है, जिसे जॉगिंग कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि सही एक्सरसाइज वह है जिसमें चलते-चलते आपकी स्पीड इतनी बढ़ जाए कि आप दौड़ने की स्थिति में पहुंच जाएं.
उनका मानना है कि असली एक्सरसाइज वही है जिसमें पसीना बहे और सांसें तेज हो जाएं, इतना कि उस दौरान किसी से बात करना मुश्किल हो.
डॉ. सरीन ने भी इस बात को दोहराते हुए कहा कि सिर्फ वॉक करना एक्सरसाइज नहीं है.
उन्होंने समझाया कि सही एक्सरसाइज में शरीर से पसीना निकलना चाहि. वॉक को उन्होंने वॉर्म-अप की तरह बताया.