डायमंड सिटी पन्ना की इन टॉप टूरिस्ट डेस्टिनशन को भूल कर भी ना करे मिस

24June2024

फोटो- MP Tourism

डायमंड सिटी के नाम से मशहूर पन्ना में कई बेहद खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. जो आपका मन मोह लेंगी. 

फोटो- MP Tourism

1994 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया यह राष्ट्रीय उद्यान वनस्पतियों और जीवों का खजाना है. आप तेंदुआ, भालू, हिरण, बंदर और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को भी देख सकते हैं.

फोटो- MP Tourism

पांडव जलप्रपात मध्यप्रदेश में केन नदी की एक सहायक नदी द्वारा गिराया गया बारहमासी झरना है. यहां का नजारा देख आपका मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा. 

फोटो- MP Tourism

बृहस्पति कुंड जलप्रपात की गुफाओं और चट्टानों में अंकित है. आदिमानव काल द्वारा हजारों साल पहले बनाए गए शेल चित्र आज भी यहां मौजूद हैं. 

फोटो- MP Tourism

चौमुख नाथ मंदिर - मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है. प्रतिमा का हर मुख अलग-अलग रूप वाला है.

फोटो- MP Tourism

पन्ना में जुगल किशोर का बहुत पुराना मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में मौजूद प्रतिमा में कृष्ण की मुरली में हीरा जड़े हुए हैं. 

फोटो- MP Tourism

श्री राम जानकी मंदिर पन्ना-  यहां आपको श्री राम जी, माता सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के दर्शन होंगे. यह मंदिर मुख्य पन्ना शहर में ही स्थित है.

फोटो- MP Tourism