हाईकोर्ट के जज ने लगाई थी इस चर्चित IAS को फटकार, पिता भी रहे हैं आईएएस अधिकारी

25 AUG 2024

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

मध्य प्रदेश कैडर की IAS अफसर सोनिया मीणा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. 

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

IAS सोनिया मीणा नर्मदापुरम की कलेक्टर हैं. 

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

वे मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं, लेकिन MP कैडर में अफसर बनीं. 

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

IAS सोनिया मीणा ने UPSC में 36वीं रैंक हासिल की थी. वे 2013 बैच की IAS अफसर हैं

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

सोनिया मीणा के पिता टीका राम मीणा भी रिटायर्ड IAS अफसर हैं. वे केरल कैडर के IAS रह चुके हैं.

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

मीणा का प्रशासनिक रुख बेहद सख्त है, जिसकी वजह से उन्हें दबंग और तेज तर्रार अफसर के तौर पर जाना जाता है.

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

छतरपुर में SDM रहते हुए सोनिया मीणा ने 2017 में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की थी.

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा

IAS सोनिया मीणा को कुछ समय पहले कोर्ट ने फटकार लगाई थी. कोर्ट में पेश न होने पर उन्हें फटकार लगाई गई थी. 

Credit: सोनिया मीणा/ इंस्टा