IAS सृष्टि या टीना डाबी? UPSC में किसके नंबर हैं ज्यादा, जानकर पक्का चौंक जाएंगे

24 June 2024

Credit: Social Media 

IAS टीना डाबी और IAS सृष्टि जयंत देशमुख अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. 

Credit: Social Media 

टीना और सृष्टि दोनों ही टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुईं थी. आइए जानते हैं कि किसके नंबर ज्यादा हैं?

Credit: Social Media 

टीना डाबी ने 2015 में UPSC टॉप किया था. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल हुई थी. 

Credit: Social Media 

IAS टीना डाबी को UPSC एग्जाम में कुल 1063 अंक प्राप्त हुए थे.

Credit: Social Media 

IAS सृष्टि जयंत देशमुख की ऑल इंडिया रैंक 5 थी. उन्होंने महिलाओं में टॉप किया था. 

Credit: Social Media 

 IAS सृष्टि जयंत देशमुख को यूपीएससी के एग्जाम में 1068 अंक प्राप्त हुए थे.

Credit: Social Media 

अगर दोनों IAS अफसरों की तुलना की जाए तो सृष्टि देशमुख को टीना डाबी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे. 

Credit: Social Media 

बता दें कि टीना डाबी राजस्थान में पदस्थ हैं. वहीं सृष्टि जयंत देशमुख बुरहानपुर में पदस्थ हैं. 

Credit: Social Media