अनिद्रा की दिक्कत है तो अपनाएं ये 5 टिप्स, बिस्तर पर लेटते ही आ जाएगी नींद

25 June 2024

Credit: AI

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस के कारण कई लोग अनिंद्रा का शिकार हो रहे हैं.

Credit: AI

अगर आपको भी नींद नहीं आती है तो कुछ टिप्स अपनाने से ये परेशानी दूर हो सकती है.

Credit: AI

अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करके आप अनिद्रा की परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

Credit: AI

आयरन: खजूर, चुकंदर, अंजीर और अनार जैसे आयरन से भरपूर फ्रूट खाएं. इससे भी नींद की क्वालिटी में सुधार होगा.

Credit: AI

मैग्नीशियम: नींद की कमी से परेशान हैं तो अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां और बादाम शामिल करें.

Credit: AI

नींद की परेशानी है तो डाइट में शकरकंद और छोले जैसी चीजों को भी शामिल करें. 

Credit: AI

चिया सीड्स, अखरोट और अलसी के बीज डाइट में शामिल करें.  इससे मेलाटोनिन रिलीज होगा और अच्छी नींद आएगी. 

Credit: AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. MPTak इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Credit: AI