21 August 2024
Credit: MPTourism
सतपुड़ा रेंज में स्थित मढ़ई अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है.
Credit: MPTourism
अगर आप किसी शांत जगह पर घूमना चाहते हैं तो मढ़ई जा सकते हैं.
Credit: MPTourism
यहां घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत झरने देखने को मिलेंगे.
Credit: MPTourism
मढ़ई एमपी के नर्मदापुरम जिले में स्थित है, जो बेहद खूबसूरत है.
Credit: MPTourism
सतपुड़ा के जंगलों के बीच स्थित मढ़ई में चारों तरफ हरे-भरे नजारे देखने को मिलेंगे.
Credit: MPTourism
मढ़ई के पास ही तवा डैम स्थित है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके दिल में बस जाएगी.
Credit: MPTourism
यहां क्रूज सफारी, जंगल सफारी और वाइल्ड लाइफ भी एंजॉय कर सकते हैं.
Credit: MPTourism
कैसे पहुंचें? मढ़ई का नजदीकी रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम है, जो यहां से करीब 25 KM दूर है.
Credit: MPTourism