16 June 2024
Credit: AI
अंक ज्योतिष के जरिए बच्चों की जन्म तारीख से हम उनका भविष्य जान सकते हैं.
Credit: AI
जिनका जन्म किसी महीने की 1, 10,19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है.
Credit: AI
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है.
Credit: AI
इस मूलांक वाले जातकों पर सूर्य देव की विशेष कृपा होती है. जिसकी वजह से इनका करियर बहुत सफल होता है.
Credit: AI
मूलांक 1 वाले बच्चे बहुत प्रतिभाशाली, ईमानदार और मेहनती होते हैं.
Credit: AI
मूलांक 1 वालों का दिमाग चीते की तरह तेज माना जाता है. ये बहुत बुद्धिमान होते हैं.
Credit: AI
ये बहुत महत्वकांक्षी होते हैं. इनकी मेहनत और लगन की वजह से सभी तरह की परीक्षाओं में इन्हें सफलता मिलती है.
Credit: AI
करियर की बात करें तो इनके प्रशासनिक सेवा में जाने के प्रबल योग होते हैं. ये I.A.S या P.C.S जैसे बड़े अधिकारी बन सकते हैं.
Credit: AI
मूलांक 1 वालों में अच्छी लीडरशिप क्वालिटी होती है, जिसकी वजह से ये बिजनेस और राजनीति में भी सफलता पाते हैं.
Credit: AI
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. MPTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: AI