25 June 2024
Credit: Social Media
6 जुलाई 2024 से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है. एमपी में माता के कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके चमत्कार हैरान करने वाले हैं.
Credit: Social Media
आज हम आपको एक ऐसे ही माता मंदिर के बारे में बता रहे हैं, किवंदती है कि इन माता रानी के सामने डाकू तक नतमस्तक होते रहे हैं.
Credit: Social Media
यह मंदिर ग्वालियर से 65 KM दूर दतिया जिले में विध्यांचल पर्वत पर माता का ये चमत्कारी मंदिर स्थित है.
Credit: Social Media
रतनगढ़ वाली माता का यह मंदिर ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के बीच बना है.
Credit: AI
मंदिर के करीब सिंध नदी भी गुज़रती है. माता का इतिहास 400 साल पुराना है.
Credit: Social Media
ऐसा माना जाता है की सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की नजर रतनगढ़ मंदिर पर थी, जिसके लिए उसने यहां का पानी बंद करा दिया था.
Credit: AI
खिलजी और रतन सिंह के बीच घमासान युद्ध हुआ, जिसमें रतन सिंह और उनके छह पुत्र मारे गए. सातवे पुत्र ने सैकड़ों मुगल सैनिकों को ढेर किया मगर उनका हाथ कट गया . जिसके बाद उनकी बहन राजकुमारी मांडुला ने समाधि ले ली.
Credit: AI
लेकिन स्थानीय शासकों के विरोध से नाराज होकर खिलजी ने रतनगढ़ के किले पर हमला कर दिया था, जहां आज यह मंदिर स्थित है.
Credit: AI
भाई के हाथ कटने के बाद और खिलजी की नजर से बचने के लिए मांडुला ने यहां समाधि ले ली थी, जिसे अब माता के रूप में पूजा जाता है.
Credit: AI