25 June 2024
Credit: MPTourism
MP में इंदौर के करीब एक हेरिटेज ट्रेन चलती है, जिसका सफर बेहद सुहाना है.
Credit: MPTourism
मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन मॉनसून के दिनों में चलाई जाती है.
Credit: MPTourism
ये टूरिस्ट्स को पातालपानी-कालाकुंड की खूबसूरत वादियों की सैर कराती है.
Credit: MPTourism
इंदौर के करीब स्थित कालाकुंड बेहद खूबसूरत जगह है. यहीं पर पातालपानी वॉटरफॉल है.
Credit: MPTourism
पातालपानी झरना लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जो बेहद सुंदर लगता है.
Credit: MPTourism
झरने के आसपास हरे-भरे पहाड़ और जंगल हैं. यहां लोग कैंपिंग और पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.
Credit: MPTourism
मानसून के दिनों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाते हैं.
Credit: MPTourism
जानकारी के मुताबिक, जुलाई के दिनों में यहां हेरिटेज ट्रेन चलना शुरू हो सकती है.
Credit: MPTourism