ओंकारेश्वर के करीब स्थित है ये सुकून भरी खूबसूरत जगह, जहां होगा अलग दुनिया का एहसास

17June2024

Credit: MP tourism

मध्य प्रदेश में एक आईलैंड है जो बेहद खूबसूरत है. हालांकि कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं.

Credit: MP tourism

सैलानी आईलैंड, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है. ये ओंकारेश्वर जिले से 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.

Credit: MP tourism

यह आईलैंड प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.

Credit: MP tourism

नर्मदा नदी के किनारे स्थित होने के कारण, इस आईलैंड पर शांत वातावरण और हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी.

Credit: MP tourism

नर्मदा से घिरे इस आईलैंड पर हरे-भरे पेड़ के साथ जंगल है. जहां आप जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.

Credit: MP tourism

सैलानी द्वीप ओंकारेश्वर के पास स्थिति है. ऐसे में आईलैंड घूमने के साथ साथ आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर सकते हैं.

Credit: MP tourism

सैलानी आईलैंड पर कैम्पिंग भी कराई जाती है. आप रातभर रुककर यहां कैम्पिंग कर सकते हैं.

Credit: MP tourism

सैलानी द्वीप इंदौर और ओंकारेश्वर के करीब है, जहां से आप बस या टैक्सी द्वारा पहुंच सकते हैं.

Credit: MP tourism