ये मध्य प्रदेश का सबसे छोटा गांव, जानें क्यों है खास?

11 Aug 2024

Credit: MPTourism/Chhindwara

मध्य प्रदेश का सबसे छोटे गांव का नाम देवगढ़ है, जो छिंदवाड़ा जिले में है.

Credit: MPTourism/Chhindwara

हैरानी की बात ये है कि इस छोटे से गांव में कई किले और महल हैं.

Credit: MPTourism/Chhindwara

बेतवा किनारे बसे देवगढ़ गांव को देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं.

Credit: MPTourism/Chhindwara

देवगढ़ गांव की आबादी करीब 850 है. 

Credit: MPTourism/Chhindwara

ये काफी प्राचीन गांव है, यहां मौजूद खंडहर इसकी गवाही देते हैं. 

Credit: MPTourism/Chhindwara

गोंड साम्राज्य की राजधानी होने की वजह से ही गांव में महल और किले हैं. 

Credit: MPTourism/Chhindwara

यहां दशावतार मंदिर, माताटीला डैम और देवगढ़ किला समेत कई जगहें हैं, जहां घूम सकते हैं. 

Credit: MPTourism/Chhindwara