17 June 2024
Credit: Social media
पंचायत के तीनों सीजन को हर किसी ने बहुत सराहा, हाल ही में रिलीज हुए तीसरे सीजन ने धूम मचा दी.
Credit: Social media
चाय की टपरी से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे देश में पंचायत का बोलबाला रहा.
Credit: Social media
पंचायत ग्रामीण जीवन को सुंदरता से दिखाती है, जिसने हर किसी को नॉस्टेल्जिया का एहसास कराया.
Credit: Social media
पंचायत 3 की सक्सेस के बाद, फैंस को पंचायत 4 का बेसब्री से इंतजार है.
Credit: Social media
आपको बता दें पंचायत के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन में 2-2 सालों का गैप रहा है.
Credit: Social media
ऐसे में सबके मन में सवाल है कि पंचायत का सीजन 4 कब आएगा और कब रिलीज होगा.
Credit: Social media
'पंचायत 4' अगले साल यानी 2025 में रिलीज किया जा सकता है. इसे देखने के लिए आपको 1 साल का इंतजार करना होगा.
Credit: Social media
सूत्रों के मुताबिक पंचायत 4 में प्रधान का चुनाव दिखाया जाएगा जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच टक्कर होगी.
Credit: Social media
पंचायत 4 में 'सांसद जी' (विधायक के ऊपर 'सांसद जी') का किरदार ज्यादा नजर आ सकता है. इस किरदार को स्वानंद किरकिरे ने निभाया है.
Credit: Social media