21 AUG 2024
Credit: MPTourism/ Aman Channa
विंध्याचल की वादियों के बीच स्थित मांडू मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है.
Credit: MPTourism
हरे-भरे पहाड़ों पर बसी ये जगह 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Credit: MPTourism
मांडू या मांडवगढ़ रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी के लिए मशहूर है.
Credit: MPTourism
यहां रूपमती महल, जहाज महल, बाज बहादुर का किला जैसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं.
Credit: MPTourism
प्राचीन काल में मांडू को शादियाबाद भी कहा जाता था.
Credit: MPTourism
मांडू बेहद प्राचीन शहर है, यहां खंडहर और चट्टान भी देख सकते हैं.
Credit: MPTourism
यही वजह है कि इस खूबसूरत नगरी को "खंडहरों का गांव" भी कहा जाता है.
Credit: MPTourism
खंडहरों का ये गांव बेहद खूबसूरत है, जिसके नजारे किसी हिल स्टेशन की तरह लगते हैं.
Credit: MPTourism