8 jan 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. 13 जनवरी को होने वाले पहले और बेहद पवित्र स्नान को लेकर सभी में उत्साह है.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
नागा साधु मणिराज पुरी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ सनातन की रक्षा करना है.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
इनकी हथियारबंद सेना है. मुगलों से इन्होंने शस्त्रों के साथ लोहा लिया था.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
नागा साधु शिव और शक्ति के उपासक होते हैं.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
ये साधु अपने परिवार, रिश्तेदार और दुनिया की तमाम विलासता को त्याग देते हैं.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
नागा अखाड़ों के आश्रम और मंदिरों, पहाड़, गुफाओं या कंदराओं में जीवन बिताते हैं.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
कुछ नागा लंगोट में तो कुछ कपड़ों में और कुछ निर्वस्त्र रहते हैं. महिला नागा साध्वी वस्त्र में रहती हैं.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
इनकी दीक्षा की बेहद कठिन प्रक्रिया होती है. आखिर में नंबर आता है काम वासना पर विजय प्राप्त करने का.
तस्वीर: इंडिया टुडे.