प्रेमानंद ने बताया इन लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए भंडारा

11 Oct 2024

Photo Credit: Social Media 

प्रेमानंद महाराज का पुरा नाम हित प्रेमानंद गोविंद शरण महराज है.इनके पास बॉलीवुड के बड़े- बड़े एक्टरस अशीर्वाद लेने वृंदवान आते हैं.

Photo Credit: Social Media 

एक यूट्यूब चैनल पर उनके एक वीडियो में उन्होंने भक्तों को जानकारी देते हुए कहा की किन लोगों को भंडारे में खाना नहीं चाहिए.

Photo Credit: Social Media 

वीडियो में बताया जा रहा हैं की 'गृहस्थल जीवन जीने वाले साधक को भंडारा नहीं खाना चाहिए'.

Photo Credit: Social Media 

अब अगर वो लोग विरक्त है और भगवान पर आश्रित है,तो भिक्षा से पेट भरे या भंडारे से, वे लोग भिक्षावृत्ति ले सकते हैं.

Photo Credit: Social Media 

अगर कोई कह रहा है कि भगवान का प्रसाद है तो थोड़ा सा चख ले लेकिन गृहस्थल वाले लोगों को भड़ारा नहीं खाना चाहिए.

Photo Credit:News Tak 

गृस्थल वाले लोगों को गरीबों को खाना खिलाना चाहिए जिससे उन्हें पुण्य मिलेगा.

Photo Credit:News Tak 

गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा में पूरी कचौड़ी और हलवा बंट रहा है तो आपको बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. आपको दान लेने का अधिकार नहीं है.

Photo Credit:News Tak 

आप गृहस्थल में हैं और आपके पास दान करने के लिए पैसे नहीं है तो आप दान भी मत लीजिए.

Photo Credit:News Tak 

आप गृहस्थल में हैं और आपके पास दान करने के लिए पैसे नहीं है तो आप दान भी मत लीजिए.

Photo Credit:News Tak