3 jan 2025
Credit: Ram Kapoor/Instagram
बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर राम कपूर का ट्रांसफार्मेशन देख उनके फैंस चौंक गए.
Credit: Ram Kapoor/Insta
इंस्टाग्राम पर दुबले-पतले रामकपूर को देखकर लोग हैरत में पड़ गए.
Credit: Ram Kapoor/Insta
दरअसल, 140 किलो के रामकपूर ने 42 किलो वजन घटाकर ये ट्रांसफार्मेशन किया है.
Credit: Ram Kapoor/Insta
पत्नी संग हैंडसम हंक को देख चौंक गए लोग, लड़कियां बोलीं- हमें वही गोलू मोलू पसंद है.
Credit: Ram Kapoor/Insta
राम ने इंस्टाग्राम पर पत्नी गौतमी कपूर के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया.
Credit: Ram Kapoor/Insta
एक ने लिखा- ठीक है तो अब यह वापस आ रहा है और इस तरह हम हिसाब बराबर करते हैं. आप मेरे और मेरी बहन के बचपन के क्रश थे.
Credit: Ram Kapoor/Insta
रामकपूर सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट करने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
Credit: Ram Kapoor/Insta
51 वर्षीय एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'युधरा' में देखा गया था. वो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से ब्रेक पर थे.
Credit: Ram Kapoor/Insta