24 Dec 2024
Photo: गोपाल शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 24 दिसंबर को 68 साल पूरे कर लिये. हालांकि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.
Photo: अनिल कपूर/इंस्टाग्राम
अनिल कपूर तीन बच्चों के पिता हैं, जिसमें से 2 बेटियों की शादी हो गई है. बेटा हर्षवर्धन कपूर फिल्मों में काम करता है.
Photo: अनिल कपूर/इंस्टाग्राम
इस मौके पर सीनियर कैमरामैन गोपाल शेट्टी ने न्यूज तक के साथ शेयर की हैं अनिल कपूर की कुछ दुर्लभ तस्वीरें... देखिए
Photo: गोपाल शेट्टी
अनिल कपूर की केवल चार तस्वीरें मिलीं, जिनमें से एक में वे हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक रॉबर्ट वाइज़ के साथ नजर आ रहे हैं. साथ में वहीदा रहमान भी हैं.
Photo: गोपाल शेट्टी
यह तस्वीर साउंड ऑफ म्यूज़िक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक रॉबर्ट वाइज़ के साथ है, जो अपने समय के बेहतरीन निर्देशकों में से एक थे.
Photo: गोपाल शेट्टी
यह ऐतिहासिक मुलाकात मुंबई के राजकमल स्टूडियो में हुई, जहां उस समय अनिल कपूर फिल्म मशाल की शूटिंग कर रहे थे. उस समय दिलीप कुमार भी मौजूद थे.
Photo: गोपाल शेट्टी
मशाल को यश चोपड़ा निर्देशित कर रहे थे, जो बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माताओं में गिने जाते हैं. रॉबर्ट वाइज़ मशाल के सेट पर पहुंचे थे.
Photo: गोपाल शेट्टी
फिल्म मशाल वसंत कानेतकर के प्रसिद्ध मराठी नाटक अश्रुंची झाले फूली पर आधारित फिल्म थी. इसमें दिलीप कुमार ने भी काम किया था. पत्नी सुनीता के साथ अनिल कपूर.
Photo: अनिल कपूर/इंस्टाग्राम
यह घटना अनिल कपूर के करियर के शुरुआती दिनों में हुई, जब वे भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे थे.
Photo: अनिल कपूर/इंस्टाग्राम