7 jan 2025
Credit: Dhanshree/इंस्टा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, और चहल ने धनश्री संग अपनी तस्वीरें हटा दी हैं.
Credit: धनश्री/इंस्टा
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हैं. हालांकि, दोनों ने अब तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Credit: धनश्री/इंस्टा
कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर संग धनश्री की एक कोजी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें प्रतीक उन्हें पीछे से पकड़े हुए पोज दे रहे हैं. इस फोटो के चलते धनश्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
Credit: धनश्री/इंस्टा
ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने कहा था कि वह ट्रोल्स से प्रभावित नहीं होतीं, लेकिन इस बार उनकी फैमिली को परेशानी हुई है. उन्होंने लोगों से संवेदनशील रहने और उनके टैलेंट पर ध्यान देने की अपील की.
Credit: धनश्री/इंस्टा
नश्री ने बताया कि ट्रोलिंग के कारण उनकी फैमिली काफी परेशान हुई है. उन्होंने कहा कि वह एक फाइटर हैं और हिम्मत नहीं हारेंगी.
Credit: धनश्री/इंस्टा
दोनों के रिश्ते में आई दरार की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. इस मामले में दोनों की चुप्पी ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है.
Credit: धनश्री/इंस्टा
हाल ही में युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया. वायरल वीडियो में चहल कैमरा देखकर अपना चेहरा छुपाते नजर आए.
Credit: धनश्री/इंस्टा