अगर आप लगातार 21 दिन तक बीयर पिएंगे तो क्या होगा? 

2 jan 2025

Credit: AI Image

बीयर दुनिया में सबसे पुराने और ज्यादा सेवन किए जाने वाले ड्रिंक्स में से एक है.

Credit: AI Image

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कभी-कभार ठंडी बीयर पीने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ा जोखिम नहीं होता है.

Credit: AI Image

लेकिन हर रोज नियमित रूप से बीयर पीने से आपके शरीर पर कई तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं.

Credit: AI Image

आइए जानने कि कोशिश करते हैं कि अगर कोई 21 दिनों तक लगातार बीयर पीता है तो इससे उसके शरीर पर क्या असर पड़ेगा.

Credit: AI Image

हर दिन बीयर पीने का सबसे ज्यादा असर वजन पर पड़ता है. क्योंकि इसमें ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, जिससे पेट के आसपास की चर्बी बढ़ती है.

Credit: AI Image

बीयर पीने से फैटी लीवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी लीवर की बीमारियों के विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है. 

Credit: AI Image

बीयर पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट डालती है, जिससे विटामिन B12 जैसी कमी हो सकती है.

Credit: AI Image

लगातार बीयर पीने से हृदय रोग विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है. कार्डियोमायोपैथी और स्ट्रोक जैसे हृदय संबंधी रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है.

Credit: AI Image

अधिक मात्रा में बीयर पीने से नींद की साइकिल भी डिस्टर्ब होती है जिससे थकान और अनिद्रा हो सकती है. 

Credit: AI Image

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. News Tak शराब या बीयर जैसे पेय पदार्थ का समर्थन बिल्कुल नहीं करता है.

Credit: AI Image