7 Oct 2024
टीवी की मशहूर अदाकारा चाहत पांडे ने बिग बॉस 18 में एंट्री की, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
चाहत पांडे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'पवित्र बंधन' से की थी और इसके बाद 'नागिन', और 'तेनाली राम' जैसे शोज़ का हिस्सा रहीं.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
अपनी एक्टिंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए चाहत छोटे पर्दे पर पहचानी जाती हैं और उन्हें टीवी की फेमस बहू के रूप में जाना जाता है.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
चाहत पांडे ने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी किस्मत आजमाई, लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
चाहत ने 2023 में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
चाहत पांडे का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. 2020 में उन पर मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगा था.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
विवाद के बाद जब पुलिस ने चाहत को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो वह भाग गईं. हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले एक प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें चाहत पांडे की झलक दिखाई गई थी. जहां वह अपना चेहरा छुपाए हुए थीं.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
इस प्रोमो के बाद फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई और वे अंदाजा लगाने लगे कि यह अभिनेत्री चाहत पांडे ही हैं.
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा
प्रोमो में चाहत कहती हैं, "छोड़कर अपना मायका, आ रही हूं पिया के घर. बिग बॉस जी, आपका इंतजार रहेगा."
Pic Credit- चाहत पांडे/इंस्टा