Flipkart पर साल की पहली सेल इस दिन से होगी शुरू

9 jan 2025

Credit: India Today

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपनी नई सेल का एलान किया है.

Credit: India Today

Flipkart Monumental Sale अगले हफ्ते, 14 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि, Flipkart Plus मेंबर्स को इसका एक्सेस एक दिन पहले, 13 जनवरी से ही मिल जाएगा.

Credit: India Today

सेल की जानकारी के लिए कंपनी ने माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी है. 

Credit: India Today

हालांकि, कंपनी ने अभी सभी ऑफर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माइक्रोसाइट पर कुछ डील्स को टीज किया गया है.

Credit: India Today

 सेल में स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर्स मिलेंगे. हर दिन शाम 6 बजे Deals at ₹76 के तहत विशेष डील्स उपलब्ध होंगी.  

Credit: India Today

बेस्ट सेलिंग लैपटॉप्स 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर, जबकि गेमिंग लैपटॉप्स 45,990 रुपये से शुरू होंगे.

Credit: India Today

स्मार्टवॉच 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर और पावरबैंक्स पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा.  

Credit: India Today

चार्जर और अन्य मोबाइल एक्सेसरीज़ 70% तक की छूट पर उपलब्ध होंगी, और मोबाइल कवर 499 रुपये से शुरू होंगे.

Credit: India Today

बता दें कि Amazon भी अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू कर रहा है, जहां 75% तक की छूट मिलेगी.

Credit: India Today