17 oct 2024
Photo Credit:Femina Miss India/ इंस्टा
एमपी के उज्जैन की रहने वालीं निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया और अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
Photo Credit:Femina Miss India/ इंस्टा
MP के सीएम मोहन यादव ने X (ट्विटर) पर निकिता को मिस इंडिया बनने पर बधाई दी और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं.
Photo Credit:Femina Miss India/ इंस्टा
निकिता पोरवाल ने कहा कि वह अपनी जीत से अभी भी हैरान हैं और यह सपने जैसा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की खुशी देखकर वह कृतज्ञता से भर गई हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 30 राज्यों की विजेताओं ने हिस्सा लिया, जो फैशन, प्रतिभा और व्यक्तित्व आधारित कई दौर से गुजरीं.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
दादर एवं नगर हवेली की रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया को क्रमशः पहली और दूसरी रनर-अप घोषित किया गया.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
फेमिना मिस इंडिया के 60वें संस्करण में, पिछले छह दशकों में युवा महिलाओं के जीवन में आए बदलाव का जश्न मनाया गया.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
निकिता पोरवाल ने अब तक 60 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है. बचपन में वह अक्सर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में मिस इंडिया बनकर जाती थीं, और उनका सपना अब सच हो गया है.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
निकिता को पशुओं से गहरा लगाव है और वह इस दिशा में कुछ बड़ा करना चाहती हैं. उनका मानना है कि सभी जीव-जंतुओं को सम्मान से जीने का अधिकार है.
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा
निकिता ने उज्जैन के कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
निकिता अभिनेत्री बनना चाहती हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. सात साल पहले उन्होंने मुंबई में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की
Photo Credit: Nikita Porwal/ इंस्टा