निया शर्मा ने तोड़ा फैंस का दिल, Bigg Boss से पहले ये क्या कर दिया?

6 Oct 2024

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा

बिग बॉस 18 का नया सीजन 6 अक्टूबर से टीवी स्क्रीन पर ब्रॉडकास्ट होगा. BB18 को लेकर कई प्रोमो भी लॉन्च हो गए हैं.

 Photo Credit: सलमान खान/ इंस्टा 

कई खिलाडियों के नाम भी सामने आ चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों के नामों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच फैंस को एक बड़ा झटका लगा है.

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा 

चर्चा थी कि निया शर्मा इस सीजन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर जा सकता हैं. फैंस इसे सुनकर काफी एक्साइटेड भी थे.

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा 

लेकिन इस बीच शो शुरू होने से पहले निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालकर ये कन्फर्म कर दिया की वह इस बार बिग बॉस का हिस्सा नहीं होगी.

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा 

निया शर्मा ने अपने एक पोस्ट पर लिखा "उन सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहूंगी जिन्हें मैंने निराश किया है.

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके शो में जाने की खबर सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट थी.

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा 

इससे पहले मेकर्स ने BB सीजन 12 में हर्ष लंबाचिया और भारती सिंह के आने की काफी बज़ बनाई थी. जो बाद में अफवाह साबित हुई

Photo Credit: निया शर्मा/ इंस्टा