10 jan 2025
एक भारतीय यूट्यूबर मिथिलेश बैगपैकर और उनकी पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
आरोप है कि इनकी रशियन पत्नी पर उदयपुर के सिटी पैलेस में युवक के भद्दे कमेंट कर दिए.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
मिथिलेश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
मिथिलेश एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. 6 दिन पहले उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गए थे.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
उस दौरान वे अपनी पत्नी का वीडियो कैमरे पर शूट कर रहे थे.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
तभी पीछे से एक युवक ने उनकी पत्नी की ओर इशारा करते हुए "6000 आईएनआर" जैसा भद्दा कमेंट किया.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.
मिथिलेश ने तुरंत युवक को रोका और उससे इस कमेंट पर आपत्ति जताते हुए पुलिस बुलाने की बात कही.
तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.