इंडियन यूट्यूबर की रशियन Wife पर उदयपुर में भद्दा कमेंट, वीडियो आया सामने

10 jan 2025

एक भारतीय यूट्यूबर मिथिलेश बैगपैकर और उनकी पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

आरोप है कि इनकी रशियन पत्नी पर उदयपुर के सिटी पैलेस में युवक के भद्दे कमेंट कर दिए. 

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

 मिथिलेश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. 

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

मिथिलेश एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. 6 दिन पहले उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गए थे. 

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

उस दौरान वे अपनी पत्नी का वीडियो कैमरे पर शूट कर रहे थे.

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

तभी पीछे से एक युवक ने उनकी पत्नी की ओर इशारा करते हुए "6000 आईएनआर" जैसा भद्दा कमेंट किया. 

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से. 

मिथिलेश ने तुरंत युवक को रोका और उससे इस कमेंट पर आपत्ति जताते हुए पुलिस बुलाने की बात कही.

तस्वीर: मिथिलेश के इंस्टा से.