जम्मू की धड़कन थी RJ सिमरन, गुरुग्राम में रहती थी, खिलखिलाती थी... फिर क्यों दे दी जान

27 Dec 2024

PHOTO: RJ Simran/Instagram

गुरुग्राम के सेक्टर-47 में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला दिया. 

PHOTO: RJ Simran/Instagram

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

25 वर्षीय सिमरन के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे, उनकी यह असमय मृत्यु न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि उनके प्रशंसकों और दोस्तों के लिए भी एक बड़ा झटका है.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

सिमरन के परिवार ने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं. हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर अपनी परेशानियों को साझा नहीं किया.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

सिमरन जम्मू की रहने वाली थीं. उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अपने अनोखे अंदाज और आवाज़ से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाई.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

 बाद में उन्होंने सोशल मीडिया का रुख किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगीं. उनके कंटेंट को लोगों ने खूब पसंद किया, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या 6 लाख से भी अधिक हो गई.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

सिमरन ने फ्रीलांस काम के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनके वीडियो अक्सर प्रेरणादायक और मनोरंजक होते थे.

PHOTO: RJ Simran/Instagram

इंस्टाग्राम पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें युवा पीढ़ी के बीच एक आइकन बना दिया था.

PHOTO: RJ Simran/Instagram