26 Dec 2024
Photo: RJ Simran/Insta
जम्मू-कश्मीर की जानी-मानी रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन ने गुरुग्राम में सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कोठी में खुदकुशी कर ली है.
Photo: RJ Simran/Insta
जम्मू की धड़कन नाम से चर्चित थीं आरजे सिमरन. RJ का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 में उनके फ्लैट में मिला है.
Photo: RJ Simran/Insta
सिमरन पहले RJ थी और बाद में वह सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर बन गई थी और रील्स बनाती थी.
Photo: RJ Simran/Insta
आरजे सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सिमरन पहले एक फेमस रेडियो जॉकी रह चुकी हैं. अब फ्रीलांस काम करती थी.
Photo: RJ Simran/Insta
जानकारी के मुताबिक, सिमरन ने दोस्तों के साथ मिलकर एक फ्लैट किराए पर ले रखी थी और उसी में रहती थीं.
Photo: RJ Simran/Insta
वह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं. सिमरन एक मशहूर रेडियो चैनल में आरजे थीं. हालांकि उन्होंने रेडियो चैनल से दूरी बना ली थी.
Photo: RJ Simran/Insta
बाद में वह स्वतंत्र (फ्रीलांसिंग) तौर पर काम करने लगी थीं. साथ ही मनोरंजक वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करती थीं.
Photo: RJ Simran/Insta