25 dec 2024
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले मुकेश खन्ना और फिर कुमार विश्वास के बयान के बाद उनका रिएक्शन भी आया था.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी के छह महीने पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत द्वीप पर रोमांटिक अंदाज में एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी मां और सासू मां की पोता-पोती की उम्मीदों का जिक्र था.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी ने एक मीम शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां और सास उनके ट्रिप्स से ज्यादा पोता-पोती के इंतजार में हैं.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
जहीर इकबाल ने भी सोनाक्षी की पोस्ट को री-शेयर करते हुए इसे ठहाके का इमोजी बनाया. जिससे उनकी शानदार बॉन्डिंग झलकती है.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी और जहीर अपने मजेदार अंदाज और प्रैंक्स के लिए मशहूर हैं, जो उनकी केमिस्ट्री को और खास बनाते हैं.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को झूठा करार दिया और बताया कि मोटापे के कारण ये भ्रम हुआ होगा.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram
कपल ने अपने एनिवर्सरी ट्रिप पर क्वींसलैंड के लिज़र्ड आइलैंड का दौरा किया और इसे जीवन का अद्भुत अनुभव बताया.
Photo: Sonakshi Sinha/Instagram