'न्याय की देवी' की आंखों की खोल दी गई पट्टी, तलवार की जगह क्या रखा?

17 oct 2024

Photo Credit:India Today 

सुप्रीम कोर्ट की जज लाइब्रेरी में न्याय की देवी की नई प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमें मुख्य बदलाव यह है कि अब उसकी आंखों पर पट्टी नहीं है. हाथों में तलवार की जगह संविधान है.

Photo Credit: Social Media 

पुरानी प्रतिमा में आंखों पर पट्टी बंधी थी, जो समानता का प्रतीक थी, एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार थी. नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटा दी गई है, हाथों में संविधान है.

Photo Credit:India Today 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आंखों से पट्टी हटाने का उद्देश्य यह है कि न्याय अंधा नहीं, बल्कि सबको एक समान देखता है और संविधान के आधार पर फैसले करता है, न कि तलवार के दम पर.

Photo Credit:India Today 

आंखों पर पट्टी न्याय के अंधे होने का प्रतीक बन चुकी थी, जिसे बदलते हुए दिखाया गया है कि न्याय अन्याय के प्रति अंधा नहीं है. हिंसा के प्रतीक तलवार की जगह संविधान की किताब रखा गया.

Photo Credit: Social Media 

न्याय की देवी की प्रतिमा ब्रिटिश काल से भारत में प्रचलित हुई थी. अब इस बदलाव को ब्रिटिश काल की विरासत से दूरी बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.

Photo Credit: Social Media 

लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट हाउस में न्याय की देवी की प्रतिमा पर आंखों पर पट्टी नहीं है. एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार है, यह बदलाव 1907 में किया था.

Photo Credit:India Today 

न्याय की देवी का संबंध प्राचीन मिस्र की सभ्यता से है. वहां देवी 'मात' को न्याय की देवी माना जाता था. इस प्रतिमा का इतिहास हजारों साल पुराना है और यह मिस्र से होते हुए दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पहुंची.

Photo Credit: Social Media 

यह नई प्रतिमा सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर अप्रैल 2023 में स्थापित की गई थी. इसे न्याय में समानता और संतुलन का नया प्रतीक माना जा रहा है.

Photo Credit: Social Media 

नई प्रतिमा में न्याय की देवी के हाथों में संविधान की किताब है, जो यह दर्शाता है कि अब न्याय संविधान के अनुरूप और समानता के आधार पर दिया जाएगा

Photo Credit:India Today