16 dec 2024
Credit: नीम करौली/इंस्टा
बाबा के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को अपने पूर्वज या पितृ सपने में दिखाई दें, तो यह उसके जीवन में शुभ समय आने का संकेत है.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
जिन लोगों को सपने में पितृ दिखाई देते हैं, वे बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना होती है.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
बाबा के अनुसार, यह संकेत इस बात का प्रतीक है कि पितृ अपने वंशजों को आशीर्वाद दे रहे हैं. उनके जीवन में खुशहाली लाने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
पितरों का स्वप्न दर्शन यह दर्शाता है कि व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्याओं का अंत होने वाला है और एक नई शुरुआत होने जा रही है.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
नीम करोली बाबा ने कहा था कि इन संकेतों को समझने और उनका सम्मान करने से व्यक्ति को जीवन में सही दिशा मिलती है.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
बाबा के अनुसार, सपने सिर्फ मन की कल्पना नहीं होते, बल्कि इनमें छिपे संकेत हमारे जीवन के भविष्य से जुड़े हो सकते हैं.
Credit: नीम करौली/इंस्टा
बाबा ने यह भी बताया कि पितरों से जुड़ाव बनाए रखना और उनकी स्मृति का सम्मान करना जीवन में सुख-समृद्धि लाने का मार्ग है.
Credit: नीम करौली/इंस्टा