महाकुंभ में ये खूबसूरत एयर होस्टेस हर्षा रिछारिया की राह पर! 

28 JAN 2025

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

महाकुंभ में 29 साल की ये खूबसूरत युवती गले में रुद्राक्ष की माला और  चेहरे पर मेकअप के साथ वायरल हो रही है. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

इस युवती का नाम डिजा शर्मा है. स्पाइस जेट में एयरहोस्टेस रहीं डिजा अब साध्वी बनने की ओर हैं.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

हालांकि डिजा के गुरु और गुरुमाता ने अभी उन्हें साध्वी बनने से रोका है.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

डिजा का कहना है कि जब आप मन से खुश नहीं हो तो आप धार्मिक की तरफ ही बढ़ोगे. फिर पैसे मैटर नहीं करते हैं. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

डिजा ने कहा कि वे हर्षा रिछारिया की तरह बनना नहीं चाहती हैं. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

उन्होंने बताया कि उनकी मां का देहांत होने के बाद उनका दिल टूट गया.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

उन्होंने कहा कि जब कोई अपना चला गया तो पैसे किसके लिए कमाऊं?

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से.