मारुति की ये कार मचाने आ रही धमाल, दावा- 1 लीटर में 40 किमी का एवरेज!

11 DEC 2024

मारुति अब एवरेज के मामले में सभी कार कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

इसके लिए जापान में रिसर्च चल रहा है. दावा है कि कंपनी की नई स्विफ्ट 40 का एवरेज देगी.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

पिछले दिनों बंगलुरु में 4th जेनरेशन की इस स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल को सड़कों पर दौड़ते देखा गया था.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

दावा किया जा रहा है कि ये वही कार है जिसे जापानी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर वाला Z सीरीज का इंजन लगा है जो CNG के एवरेज को भी फेल कर देगा.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

कंपनी अपनी दो कारें स्विफ्ट और सेलेरियों को इस इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

कंपनी इस इंजन के साथ सीएनजी वैरिएंट पर भी काम कर रही है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.