22 NOV 2024
होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्चिंग की तैयारी में है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
कंपनी 27 नवंबर को एक्टिवा की EV लॉन्च करने जा रही है. दो रिमूवल बैटरी वाली इस स्कूटी के फीचर गजब के हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
ये बैटरी सीट के नीचे फिक्स होगी. इसे निकालकर आराम से घर में चार्ज कर सकते हैं.
तस्वीर: होंडा के टीजर से स्क्रीन ग्रैब.
होंडा ने इंटरनेशनल मार्केट में पहले से लॉन्च EV टू व्हीलर में दो बैटरी लगाई है.
तस्वीर: होंडा के टीजर से स्क्रीन ग्रैब.
कंपनी के एक टीजर वीडियो में दो बैटरी दिखाई गई है. हालांकि कंपनी लॉन्चिंग पर इसका खुलासा करेगी.
rतस्वीर: होंडा के टीजर से स्क्रीन ग्रैब.
इसकी डिजाइन एक्टिवा इलेक्ट्रिक CUV e पर बेस्ड हो सकती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
इसमें रिवर्स मोड के साथ टीएफटी डिस्प्ले होगा. ये नेविगेशन के लिए यूजफुल होगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
इसकी मैक्सिमम स्पीड 80 KM/घंटा और बैटरी की क्षमता 70 किमी तक की बताई जा रही है.
तस्वीर: इंडिया टुडे
बैटरी के 3 घंटे में 70-80 फीसदी तक चार्ज होने की बात कही जा रही है.
तस्वीर: इंडिया टुडे