टाइगर और शर्मिला टैगोर की 50 साल पुरानी 9 अनदेखी तस्वीरें देखिए

1 jan 2025

Credit: Saba Patodi/Instagram

शर्मिला-टाइगर की बेटी सबा पटौदी ने हाल में बीती एनिवर्सरी पर एक दुर्लभ वीडियो शेयर किया है, जिसमें शर्मिला और पटौदी की केमिस्ट्री देखी जा सकती है.

Credit: Saba Patodi/Instaa

साल 1965 में नवाब मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें टाइगर पटौदी कहा जाता है, पहली नजर में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे. नवाब पटौदी को शर्मिला का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहद पसंद आया.

Credit: Saba Patodi/Instaa

शर्मिला को मनाने के लिए नवाब पटौदी ने सात रेफ्रिजरेटर भेजे, लेकिन यह तरीका कारगर नहीं हुआ.

Credit: Saba Patodi/Instaa

जब फ्रिज से बात नहीं बनी, तो नवाब पटौदी ने चार साल तक रोजाना शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे.

Credit: Saba Patodi/Instaa

नवाब पटौदी की मां ने शादी से पहले शर्त रखी कि शर्मिला इस्लाम अपनाएं. इसके बाद शर्मिला का नाम आयशा सुल्तान रखा गया.

Credit: Saba Patodi/Instaa

चार साल के रिश्ते के बाद, शर्मिला और नवाब पटौदी ने 27 दिसंबर, 1968 को शादी की.

Credit: Saba Patodi/Instaa

शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए सैफ अली खान, सबा अली खान, और सोहा अली खान, जो अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं.

Credit: Saba Patodi/Instaa

उनकी बेटी सबा ने शादी की दुर्लभ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उनके अब्बा हर साल शादी की सालगिरह पर फूल सजाते थे.

Credit: Saba Patodi/Instaa

यह प्रेम कहानी केवल एक क्रिकेटर और अभिनेत्री की नहीं, बल्कि दो अलग संस्कृतियों और परंपराओं के मेल की मिसाल है.

Credit: Saba Patodi/Instaa