बिग बॉस में पहुंची हेमा शर्मा तो चर्चा में आ गई वायरल भाभी?

8 Oct 2024 

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

सलमान खान का मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 18 सभी टीवी चैनल पर ब्रॉडकास्ट होने लग गया है.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

फैंस बिग बॉस के घर में अलग-अलग चीजों को देखकर खूब हंसी और ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

ऐसे में बिग बॉस 18 के शो में हेमा शर्मा यानी की "वायरल भाभी" ने भी जबरदस्त एंट्री ले ली है.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

उनके फैंस के बीच एक सवाल जरूर उठता है की आखिर हेमा शर्मा को "वायरल भाभी" क्यों कहा जाता है

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

शो के प्रीमियर में सलमान खान ने हेमा शर्मा से पुछा की आपको 'वायरल भाभी' क्यों कहा जाता है.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

उन्होंने "जिंदगी बर्बाद हो गई" गाने पर एक डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया था.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

उस वीडियों ने हेंमा शर्मा को रातों रात मशहूर कर दिया था और उन्हें "वायरल भाभी" के नाम से  बुलाया जाने लगा था.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

हेमा ने कहा, 'जिस तरह की में लाइफ में जी रही उसके लिए अच्छी किस्मत होनी चाहिए'. सलमान ने कहा कि आपकी लाइफ में कोई दुख और बाधाएं नहीं हैं

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

इसका जवाब देते हुए हेमा ने कहा की 'अगर मेरी लाइफ में दुख नहीं होता तो आज में यहां नहीं होती ' और सलमान ने कहा दुख तो आपके जीवन में जन्मों -जन्म का साथी है.

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा

हेमा कहती है हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं और कुछ लोग प्यार में अनलकी भी होते है . इसके बाद सलमान खान उन्हें बिग बॉस के घर तक छोड़कर आए

Photo Credit :हेमा शर्मा/इंस्टा