16 Dec 2024
Credit: सोशल मीडिया
महान तबलावादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह हार्ट की समस्या के चलते पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.
Credit: सोशल मीडिया
उनके निधन की खबर ने संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया. सोशल मीडिया पर लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
Credit: सोशल मीडिया
बॉलीवुड सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, करीना कपूर, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और श्वेता तिवारी ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उनकी कला को याद किया.
Credit: सोशल मीडिया
जाकिर हुसैन ने बताया कि उनके लंबे बाल कभी सोच-समझकर नहीं बनाए गए. यह अमरीका में हिप्पी स्टाइल के दौर में शुरू हुआ और बाद में चाय के ब्रांड एंबेसडर बनने के दौरान शर्त के कारण लंबे बाल उनकी पहचान बन गए.
Credit: सोशल मीडिया
जाकिर हुसैन ने बताया कि उनके लंबे बाल कभी सोच-समझकर नहीं बनाए गए. यह अमरीका में हिप्पी स्टाइल के दौर में शुरू हुआ और बाद में चाय के ब्रांड एंबेसडर बनने के दौरान शर्त के कारण लंबे बाल उनकी पहचान बन गए.
Credit: सोशल मीडिया
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक समय उनके बाल बेहद घने थे, लेकिन अब उम्र बढ़ने के साथ बाल गिरने लगे हैं.
Credit: सोशल मीडिया
जाकिर हुसैन ने बताया कि वह बचपन से ही संगीत पर केंद्रित रहे और मंच पर बजाते समय कभी किसी बात को बाधा नहीं बनने दिया.
Credit: सोशल मीडिया
जाकिर हुसैन के मुताबिक, वह आज भी अपने कार्यक्रम के लिए कपड़े खुद इस्त्री करते हैं और अपने तबले का ध्यान खुद रखते हैं. यह उनके अनुशासन और समर्पण को दर्शाता है.
Credit: सोशल मीडिया